कैरियर व्हील्स प्रा लि शामली मे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
शामली । जनपद शामली में कैरियर व्हील्स प्रा लि में एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शामली के गणमान्य नागरिकों समाजसेवीयो और व्यापारी वर्ग और उद्यमी वर्ग ने इस पुण्य अवसर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन शामली एस पी अजय कुमार के द्वारा किया गया । एसपी अजय कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से अनेकों जिंदगियों केा असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। दुर्घटना या किसी बीमारी के वक्त रक्त की जरूरत होती है तो फिर रक्तदान की अहमियत मालूम हो जाती है। उन्होंने कहा कि हर इंसान को रक्तदान जरूर करना चाहिए। यह इंसानियत के लिए नेक काम है।
शामली के व्यापारी और उद्यमी संगठन आई आई ए एवं साइमा के उद्यमी वर्ग ने रक्तदान शिविर में बढ चढ कर योगदान किया एवं रक्तदान दिया ।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान सेवा सम्मान समिति शामली के गिरधारी लाल नारंग ने पॉलिथीन के विरुद्ध संदेश देते हुए दस हजार कपड़ों के थैलों के वितरण की लक्ष्य रखा जिसके तहत शिविर में पांच सौ कपड़ों के थैले वितरित किए गए।
समाजसेवी और कैरियर व्हील्स प्रा लि के एमडी आशीष जैन ने बताया कि उन्होंने आठवीं बार रक्तदान किया है। उन्हें रक्तदान करने से खुशी महसूस होती है, क्योंकि उनके खून से किसी की जिंदगी बचती है।
जेपी व्हीलस के डायरेक्टर अभिनव जैन ने बताया कि 27 साल की उम्र में उन्होंने आज 13वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचा सकते है।
कैरियर व्हील्स प्रा लि के डायरेक्टर तरुण जैन ने बताया कि वे पांचवीं बार रक्तदान कर रहे हैं। रक्तदान करना सबसे अच्छा कार्य है।
शामली स्टील्स प्राईवेट लिमिटेड के मालिक अनुज बंसल ने बताया कि आज उन्होंने दूसरी बार रक्तदान किया है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई फर्क नहीं पड़ता, ये एक बेहद पुण्य का काम है।
आईआई शामली के पूर्व चेयरमैन वेदप्रकाश आर्य ने रक्तदान करने के बाद बताया कि 42 साल की उम्र में उन्होंने आज 25वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान से उन्हें अपार खुशी मिलती है।
आईआई शामली के कोषाध्यक्ष और रोटरी क्लब शामली के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने रक्तदान करने के बाद कहा कि रक्तदान से हम किसी को नया जीवन दे सकते हैं। उन्होंने आज 12वीं बार रक्तदान किया है।
आखिर में रक्तदाताओं ने कैरियर व्हील्स प्रा लि परिवार का धन्यवाद एंव आभार व्यक्त किया ।जिनके प्रयास से सभी को यह पुण्य अवसर मिला ।
इस अवसर पर जेके जैन, अलोक जैन, अशोक मित्तल, अशोक बंसल, अंकित गोयल, वेदप्रकाश आर्य, अनुज गर्ग, प्रवीन कुमार, मोहित जैन, गिरधारीलाल नारंग, अनुज जैन आदि मौजूद थे।