प्लास्टिक का बहिष्कार करें कपड़े के थैले का उपयोग : जिलाधिकारी

प्लास्टिक का बहिष्कार करें कपड़े के थैले का उपयोग : जिलाधिकारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • Story Tags

शामली । सर्व सेवा सम्मान समिति (रजि0) शामली द्वारा आज कलेक्ट्रेट के सभागार में राष्ट्रीय कार्यक्रम सिंगल यूज प्लास्टिक बंद अभियान के अन्तर्गत कपडे़ के 10 हजार थैले वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।





आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष अरविन्द संगल, पूर्व चैयरमेन शामली द्वारा जिलाधिकारी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया। राष्ट्रीय कार्यक्रम सिंगल यूज प्लास्टिक बंद अभियान के आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना जब तक सपना ही रहेगा जब तक बच्चा-बच्चा यह संकल्प न ले की उसे पाॅलिथिन व प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में बच्चों को मौखिक रूप से व ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों को इस बात को विस्तार रूप से समझाया जाये कि पाॅलिथिन व प्लास्टिक की कोई भी चीज प्रयोग में न लाई जाये।






जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी को संकल्प दिलाया की हमें अधिक से अधिक जल संरक्षण करना है और पाॅलिथिन व प्लास्टिक का परित्याग करना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम जो भी निर्णय ले उस पर खरा भी उतरना है।


‌‌


जिलाधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम कि सहराना की गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को तथा आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के संबंध में शपथ दिलाई गई कि मैं भारत का सच्चा एवं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्लास्टिक प्रदूषण से भारत भूमि को मुक्ति करने के लिए शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि कम से कम 10 लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण की जानकारी दें और प्लास्टिक का बहिष्कार करें कपड़े के थैले का उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करें।






इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, डिप्टी कलैक्टर राजेश कुमार जैन, नायब तहसीलदार कामेन्द्र गुप्ता, अजय संगल सिल्वर बैल्स, आलोक जैन कैरियर वहील्स, गिरधारी लाल नारंग, निखिल जैन सहित वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top