गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने दिल्ली यमुनोत्री मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया
मुज़फ्फरनगर ।उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने जनपद मुज़फ्फरनगर के ग्राम दूधली में गोगा माढ़ी पर श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के दर्शन कर दूर-दराज के जनपदों से दर्शन करने आये भक्तो से माढ़ी प्रांगण में भेंट की ।
उसके बाद उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने थानाभवन विधानसभा के ग्राम जलालपुर में बनत-जलालपुर-कैडी-महावतपुर होते दिल्ली यमुनोत्री मार्ग को जोड़ने वाली 4.70 करोड़ की लागत से बनने वाली 9.22 कि0मी0 लम्बाई की लोक निर्माण विभाग की सड़क का शिलान्यास किया । उपस्थित भीड़ ने लगाए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ और गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा के जिंदाबाद के नारे लगाए ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन तरार , भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी पिछड़ा आयोग के सदस्य रामजीलाल कश्यप , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बागपत संजय खोखर , अनंगपाल प्रधान बाबरी, लोकेन्द्र प्रधान बन्टीखेड़ा, अमित प्रधान भदौड़ा, मु0नगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष ठा0 अनूप सिंह , नरेश प्रधान सिक्का, मुकेश शर्मा पूर्व प्रधान जलालपुर, मुकेश शर्मा कैडी, बसंत हिरणवाड़ा, प्रदीप गोगवान, उमेश शर्मा प्रधान जलालपुर, रामफल शर्मा, दिनेश पूर्व प्रधान जलालपुर, डॉ0 श्यामपाल , सोमपाल सिंह फौजी, मा0 विद्याराम शर्मा , सुरेंद्र शर्मा, अरविन्द , अधिशासी अभियंता रविन्द्र सिंह एवं सहायक अभियंता ललित अग्रवाल मौजूद थे ।
Next Story
epmty
epmty