बच्चा चोर की अफवाह को लेकर शांति समिति की मीटिंग

बच्चा चोर की अफवाह को लेकर शांति समिति की मीटिंग
  • whatsapp
  • Telegram
  • Story Tags

थाना भवन शामली।पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडये के निर्देश पर थानाप्रभारी थानाभवन ने आज बच्चा चोर की अफवाह को लेकर थाना भवन थाने में थाना प्रभारी संदीप बालियान ने शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया।




बच्चा चोर की अफवाह को लेकर थाना प्रभारी संदीप बालियान ने कहा कि बच्चा चोर जैसी अफवाहों के कारण विक्षिप्त लोगों, भिखारियों व गरीब मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। यदि कोई व्यक्ति बच्चा चोरी के शक में पकडा जाता है तो उसके साथ किसी को मारपीट नहीं करनी चाहिए, पुलिस को सुपुर्द करें।




क्षेत्र में बच्चा चोरी के खिलाफ कुछ इस कदर दहशत का माहौल बन गया है कि जहां कहीं भी किसी पर बच्चा चोरी का शक होता है, लोग उग्र हो जा रहे हैं और उसकी जमकर पिटाई कर दे रहे हैं। क्षेत्र में पिछले दिनों के दौरान ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं।



कई इलाकों में घट रही हैं ऐसी घटनाएं
थाना प्रभारी ने ऐसे अफवाह फैलाने वाले गिरोहों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, 'सिर्फ अफवाह पर किसी भी व्यक्ति या विक्षिप्त की ग्रामीणों की उग्र भीड़ कहीं भी, कभी भी पिटाई कर दे रही है। इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।लोगों को जागरूक करने की कोशिश में जुटी पुलिस ने बताया कि ऐसे मामलों में संवेदनशील इलाकों में लाउडस्पीकर लगाकर पूरे क्षेत्र में इस तरह की अफवाह से बचने के लिए अपील की जा रही है। इस मुद्दे पर नागरिकों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करवाई जा रही है। कई थाना क्षेत्रों में प्रबुद्ध और समाजसेवा में सक्रिय लोगों को साथ लेकर एक वॉट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया है।



चेयरमैन पति /पूर्व चेयरमैन इन्तज़ार अज़ीज़ ने बताया हैं कि सोशल मीडिया में गलत खबरों के कारण बच्चा चोरी की अफवाह की घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में सम्पूर्ण राज्य में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने और अभिभावकों से सजग रहने की अपील की है। उन्होंने किसी सोशल साइट पर कोई भी खबर शेयर करने या पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता जान लेने की भी लोगों से अपील की है। मीटिंग में थाना भवन चेयरमैन पति इन्तज़ार अज़ीज़, डॉ तोहिद हसन, एहसान भाई Spo, भूरा प्रधान,रविन्द्र राणा, रजनीश (हसन पुर) मोनू राणा,नवाब, सुधीर,यासीन प्रधान (हिन्ड) नीटू सैनी, इमरान राजा ,अन्कित गौतम, फरमान,बबलू, आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top