शामली पुलिस की जनता से अपील !सावधान ! सावधान !! ख़बरदार

शामली पुलिस की जनता से अपील !सावधान ! सावधान !! ख़बरदार
  • whatsapp
  • Telegram
  • Story Tags

बच्चा चोर ! बच्चा चोर !!" के फ़र्ज़ी शोर पर न खोएँ अपना होश ! वरना, सड़ेंगे जेल में; फिर न देना किसी और को दोष !!


पिछले 2-4 दिनों से कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह अफ़वाह फैलाई जा रही है कि "बच्चों की चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है।" पर, शामली पुलिस की तरफ़ से आपको आगाह करना व बताना बेहद ज़रूरी है कि इस तरह की बातें प्राय: फ़र्ज़ी, बेबुनियाद और 'केवल अफ़वाह' पाई गई हैं।


साथ ही, आपको यह भी बताना है कि यदि आपको कभी भी बच्चा चोरी की सूचना मिले या कभी आपको 'बच्चा चोर ! बच्चा चोर !!' का 'शोर' ही सुनाई दे जाए तो *सबसे पहले 100 नम्बर डायल करके पुलिस को सूचना दें। याद रखना, आपको सबसे पहले 100 नम्बर डायल करना है।


आपको यह भी बताना ज़रूरी है कि कुछ ज़िलों से 1-2 ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें बच्चा-चोरी की अफ़वाहों को सुनकर लोगों ने अपना होश खो दिया और अपना आपा खो बैठे। फिर क्या था; *किसी अजनबी या किसी निर्दोष आदमी को बच्चा-चोर मान बैठने की बड़ी-भारी ग़लती करते हुए कुछ लोगों ने उसे पीट-पीट कर घायल कर दिया। बाद में जब पुलिस आई तो उसे मजबूर होकर पूरी की पूरी भीड़ के ख़िलाफ़ भारतीय दंड विधान की गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखना पड़ा। इसके बाद परिणाम क्या हुआ होगा? आप समझ गए होंगे ! कई-कई लोगों को अपनी आज़ादी खोकर, सलाखों के पीछे पहुँचकर, हाथ मल-मलकर पछताने को मजबूर होना पड़ रहा है।


इसलिए, हम सब आप से यही अपील करते हैं कि कृपा करके कभी भी क़ानून को अपने हाथ में ना लें; वरना बाद में, आप और आप के परिवार को ही पछताना पड़ेगा; कोई भी मदद करने के लिए आपके साथ खड़ा नहीं होगा। आपके परिवार की हँसी-ख़ुशी और आपके घर का सुकून, सब कुछ छिन जाएगा; जिसके ज़िम्मेदार कोई और नहीं बल्कि आप ख़ुद होंगे, और केवल आप ही होंगे !


अतएव, कृपा करके अफ़वाहों पर ध्यान न दें; अफ़वाहों को हवा न दें।* पुलिस का सहयोग लें और पुलिस को सहयोग दें; इसी में हम सभी की भलाई है। धन्यवाद ! जय हिन्द !!


शामली पुलिस द्वारा जनहित में जारी...

Next Story
epmty
epmty
Top