जब अतुल ने जनता को गिनाये अखिलेश के काम- रोजगार सहित उठाये कई मुद्दे
मेरठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब पिछले दिनों सरधना और हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में आये थे तो उस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान ने उनके समक्ष जनता के अनेक मुद्दे रखे और सरकार आने पर उनके समाधान के लिये अपेक्षा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विश्वास दिलाते हुए अतुल प्रधान ने कहा कि आपने जो मुझे ताकत दी है, उसे मैंने हमेशा गरीबों और कमजोर लोगों की सहायता में लगाया है। उन्होंने कहा कि कि मरते दम तक मेरे इस खून का एक-एक कतरा और मेरा परिवार तथा मेरे परिवार का एक-एक व्यक्ति आपके साथ है, चाहे कुछ भी हो जाये। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी आपको दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिये क्षेत्र की जनता अपनी जी-जान लगा देगी और सपा सरधना विधानसभा सीट 40-50 हजार वोटों से जीतेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आप दोबारा पूर्ण बहुमत से नहीं, प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। दोनों सम्बोधन में वरिष्ठ सपा नेता अतुल प्रधान ने जनता के कल्याण के मुद्दे अखिलेश यादव के समक्ष रखे। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रवासियों के रोजगार के लिये इलाके में एक इंटस्ट्रीज एरिया बसाने के लिये अपेक्षा की।
बता दें कि 10 सितम्बर 2019 को आये सपा मुखिया अखिलेश यादव के समक्ष अपने सम्बोधन में वरिष्ठ सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी हमारे बीच में हैं। मैं एक बात का भरोसा दिलाते हुए कहूंगा कि माननीय आपने जो ताकत अतुल प्रधान को दी है। मैंने उस ताकत को गरीबों, परेशान व कमजोर लोगों की मदद में लगाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आप दोबारा पूर्ण बहुमत से नहीं, प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरधना विधानसभा सीट, जो दंगाई के नाम से जानी जाती थी। आज इस क्षेत्र का हिन्दू-मुस्लिम समुदाय का हर व्यक्ति अतुल प्रधान और सपा के साथ खड़ा है। मैं विश्वास दिलाता हूं आपको सरधना विधानसभा सीट को हम जीतकर आपको सौगात में देंगे। करनाल हाईवे निर्माण के लिये माननीय आपने 500 करोड़ दिये। इसके बराबर में गंगनहर की पटरी है, वो आपने 168 करोड़ से बनवाई। सरधना, दौराला, बरनावा क्षेत्र में साढे़ 11 करोड़ की सड़क आपने बनवाई। सरधना से लेकर दौराला और दादरी तक 13 करोड़ की सड़क आपने बनवाई। साढ़े 6 करोड़ का पुल इसी सरधना विधानसभा क्षेत्र में बनवाया है। 33/11 का एक बिजलीघर इसी सरधना में बनवाया है। साढ़े 9 करोड़ का बिजली का काम इसी सरधना में हुआ है। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से एक अपेक्षा करूंगा कि यहां से सरधना के दक्षिण में एक पूरी जगह खाली है और सरधना एक ऐसी जगह है जहां 20 हजार बुनकर रहते हैं। अगर भईया सरधना दिल्ली से 70 किलोमीटर की दूरी पर भी है। एक इंडस्ट्रियल एरिया आपने कानुपर में बसाया है। अगर आप मेरठ में भी बसां दें तो रोजगार मिलने से हमारी आने वाली नस्लें भी अच्छी हो जायेंगी। अगर आपने यहां पर यह काम कर दिया है तो हमारी आने वाली नस्लें आर्थिक दृष्टि से सही हो जायेंगी। अध्यक्ष जी आपसे सरधना, फलावदा और लावड़ में तीन डिग्री कॉलेज की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि आपने सभी जगह गरीबों को रोजगार के लिये ई-रिक्शा दी है। हमारे यहां कुछ ई-रिक्शा और चाहिए। ई-रिक्शा के नाम एआरटीओ में टैक्स लिया जा रहा है। वो ई-रिक्शा वालो का टैक्स खत्म किया जाये, बहुत गरीब आदमी है। सरधना में फायर स्टेशन नहीं है। साहब एक फायर स्टेशन दे दो। उन्होंने कहा कि सरधना वाले लोग 40-50 हजार से चुनाव जीताकर भेजेंगे। मैं हारकर भी आपकी कृपा से जीतने वालो से ताकतवर रहा हूं और फिर भी ताकतवर बना रहूंगा। आपका आर्शीवाद हमेशा मेरे ऊपर बना रहे।
इसके अलावा वरिष्ठ सपा नेता अतुल प्रधान ने 23 मार्च 2021 को अखिलेश यादव के समक्ष अपने सम्बोधन में कहा कि इस पांडव नगरी मवाना हस्तिनापुर की धरती पर माननीय अखिलेश यादव जी का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी आपने जो यह मौका दिया है, इसके लिये धन्यवाद। यह हस्तिनापुर की धरती, जहां विधायक बनाती है, वहां मुख्यमंत्री भी बनाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आप यकीन मानिए कि ये हस्तिनापुर की धरती आपको मुख्यमंत्री देखना चाहती है। इस हस्तिनापुर विधानसभा को और पूरे पश्चिम में तमाम जगहों पर सपा का डंका कैसे बजे। इसके लिये हम और आप लोग इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपने जो 36 बिरादरियों के लिये काम किया है, वो आज तक किसी ने नहीं किया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि अखिलेश भईया वो शख्स हैं, जिन्होंने आपके बेटे और भाई अतुल प्रधान को 28 साल की उम्र में विधायक का टिकट दे दिया। सड़क से उठाकर यहां तक पहुंचा दिया। सपा मुखिया वह शख्स हैं कि जब अतुल प्रधान चुनाव हार भी गया। उन्होंने मुझे यूथ का प्रदेशाध्यक्ष बना दिया। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी सीमा प्रधान को उस हालत में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया, जब मैं चुनाव हार गया था। इतना ही नहीं सपा मुखिया ने पड़ोसी जनपद शामली में वीरेन्द्र सिंह गुर्जर को ताकत देने का कार्य किया, चुनाव हारने के पश्चात सपा मुखिया ने वीरेन्द्र सिंह गुर्जर को एमएलसी बनाया था। सपा मुखिया के रूप में हमारे बीच वह शख्स बैठे हैं, जिन्होंने हमारे समाज को ताकत देने का काम किया है।
वरिष्ठ सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि मैं अखिलेश यादव जी से कहना चाहता हूं कि मरते दम तक इस खून का एक-एक कतरा मेरा परिवार, मेरा एक-एक व्यक्ति आपके साथ है चाहे कुछ हो जाये। उन्होंने कहा कि षडयंत्र होने के चलते कुछ चीजे ऐसी है, जो होती रहती हैं। इसके बावजूद हम इतना वादा करते हैं कि हम पूरे जी-जान से क्षेत्र के लोगों को आपके साथ जोडेंगे, जिससे पार्टी का जनाधार मजबूत होगा और आपके हाथों केा सुदृढ़ता मिलेगी। अतुल प्रधान ने कहा कि यदि हमारी पार्टी हल्की होती है तो हमारा वजूद भी भारी नहीं रहेगा। इसलिये पार्टी को मजबूती देने के लिये क्षेत्र की सभी बिरादरी के लोगों को सपा से जोड़ा जायेगा। आप मुख्यमंत्री थे हम विधायक नहीं थे लेकिन हम और हमारे क्षेत्र की जनता जानती है कि आपने 540 करोड़ रूपये की सड़क, छोटा काम हो या बड़ा काम एक भी ऐसी कोई चीज नहीं है जो आपने नहीं दी हो। उन्होंने अंत में कहा कि मैं लोगों से कहूंगा मंच पर बैठे नेतागणों से भी कहूंगा कि जब-जब मौका आयेगा जब-जब चीजें आयेंगी। हम विश्वास दिलाते हैं कि हम खून का एक-एक कतरा पार्टी को सींचने में लगा देंगे।