उत्तराखंड सरकार ने किया हज कमेटी का गठन - नफीस अहमद बने मेंबर
देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए 11 सदस्य राज्य हज कमेटी का गठन किया है। जिसमें भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय नफीस अहमद को राज्य हज कमेटी में सदस्य बनाया है।
उत्तराखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एल फ़ैनई ने 7 जनवरी 2022 को अधिसूचना जारी करते हुए 11 सदस्य की राज्य हज कमेटी का गठन किया है। उत्तराखंड के राज्यपाल ने इस राज्य हज कमेटी का गठन किया है। जिसमें लगभग 25 वर्षों से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाले नफीस अहमद को भी सदस्य बनाया गया है।
इस राज्य हज कमेटी में प्रोफेसर एस ए हामिद सेवानिवृत्त अंग्रेजी विभाग नैनीताल, अरशद हुसैन एसोसिएट प्रोफेसर फैकल्टी ऑफ लॉ सोबान सिंह जीना केंपस अल्मोड़ा, मोहम्मद नदीम अकबर अधिवक्ता , अकरम साबरी मुकर्रमपुर पिरान कलियर, नफीस अहमद पुत्र अब्दुल गनी शिमला चौक माजरा देहरादून, खतीब अहमद, अकरम अहमद, ज़ीशान अहमद पुत्र नवाब अहमद, राव काले खां उर्फ रहमत बड़ेरी राजपूताना हरिद्वार को सदस्य तथा दो पदेन सदस्य , अध्यक्ष उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड और अधिशासी अधिकारी उत्तराखंड राज्य हज समिति को बनाया गया है। इस राज्य हज कमेटी का कार्यकाल गठन से 3 वर्ष का होगा।
भाजपा से जुड़े रहे है नफीस अहमद
उत्तराखंड राज्य हज कमेटी में सदस्य बनाए गए नफीस अहमद लगभग 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करते चले आ रहे हैं। उत्तराखंड बनने से पहले वह मुजफ्फरनगर जनपद में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष तथा उसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं। उत्तराखंड बनने के बाद नफीस अहमद ने देहरादून में रहकर ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। लगभग 20 वर्षों से वे उत्तराखंड में रहकर पार्टी संगठन के लिए काम करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी सक्रिय हैं। उत्तराखंड राज्य हज कमेटी के सदस्य बनने के बाद नफीस अहमद का कहना है कि पार्टी संगठन और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के आशीर्वाद से मुझे राज्य हज कमेटी में स्थान मिला है। मेरा प्रयास होगा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री और पार्टी के भरोसे पर खरा उतरूं।