तान्या बनी CBSE बोर्ड की टॉपर- जिले का नाम किया बुलंद
लखनऊ। आज सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार वर्ष 2020 से अधिक प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। बुलंदशहर की रहने वाली छात्रा ने टॉप कर अपने जिले का नाम बुलंद किया है।
बता दें कि इस बार परिणाम 92.71 प्रतिशत रहा तथा लड़कियों ने इस बार भी बाजी मार ली है। इस बार 1 लाख 34 हजार के लगभग छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर रिकार्ड कायम किया है। बुलंदशहर में स्थित डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाली तान्या सिंह ने टॉप किया और 500 अंक में से 500 अंक प्राप्त किये हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष 10जी और 12जी के इम्तिहान कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दी गई थी। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किया गया था। परीक्षा ना होने की वजह से सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर सूची जारी नहीं की थी। पिछले वर्ष 10वीं में 99.04 प्रतिशत एवं 12वीं में 99.37 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। वर्ष 2019 में 83.40 प्रतिशत और वर्ष 2020 में 88.78 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।