किसानों की सेवा में मुकेश को जुटा देख बोले लोग- नेता हो तो ऐसा
मुजफ्फरनगर। संयुक्त राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर आज जनपद में महांपचायत की गई। महापंचायत में शामिल होने के लिये आ रहे किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार में रहे दर्जा प्राप्त मंत्री एवं वरिष्ठ सपा नेता मुकेश चौधरी खुद थाली में हलवा रखकर ट्रैक्टर और गाड़ियों में किसानों को हलवा का स्वाद चखवाने का काम किया है। सपा के इस कैंप में मुकेश चौधरी को किसानों को खाना खिलाते एवं हलवा वितरित करते देख लोगों ने उनकी खूब प्रशंसा की और कहा कि नेता हो तो ऐसा, जो खुद ही जनता की सेवा करने के लिये जुटा हुआ हो।
संयुक्त राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर किसान महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में लाखों किसान दिखाई दिये। बताया जा रहा है कि कभी-भी इतनी भीड़ नहीं हुई है कि कभी जीआईसी मैदान के साथ-साथ लगभग पूरा जनपद ही भीड़ से हाऊसफुल हो गया है। मुजफ्फरनगर के नेताओं व लोगों ने उन्हें भंडारा कैंप लगाया, जिसमें महापंचायत में हिस्से लेने के लिये आ रहे किसानों को भोजन कराया या अन्य व्यंजन का स्वाद चखाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार में रहे दर्जा प्राप्त मंत्री मुकेश चौधरी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में मीरापुर बाईपास पर किसानों को खाना खिलाने के लिये समाजवादी पार्टी कैंप लगाया। यूं तो काफी नेताओं ने किसानों को खाना खिलाने के लिये कैंप बहुत कैंप लगाये गये। लेकिन वरिष्ठ सपा नेता मुकेश चौधरी महापंचायत में हिस्सा लेने आ रहे किसानों को खुद थाली में डिस्पोजल प्लेट रखकर उनमें हलवा कर ट्रैक्टर, गाड़ियों व पैदल आ रहे किसानों को स्वयं वितरित किया है। उन्होंने निरंतर पांच घंटे तक अपनी पार्टी की तरफ से भोजन और हलवा किसानों को खुद थाली में रखकर अपने हाथों से बांटते रहे।
जब सपा वरिष्ठ नेता किसानों को खाना और हलवा खिला रहे थे तो उनके साधारण लुक को देखकर कोई अनजान व्यक्ति ये नहीं कह सकता है कि उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहकर और सपा के वरिष्ठ नेता खुद किसानों को हलवा-पुरी खिला रहे हैं। उनके क्षेत्र के लोगों ने उन्हें किसानों की सेवा करता देख उनकी प्रशंसा की और कहा कि नेता हो तो ऐसा, जो खुद ही जनता की सेवा करने के लिये जुटा हुआ है। मुकेश चौधरी द्वारा लगाये गये किसानों के लिये समाजवादी कैंप पर लगे बैनर पर लिखा हुआ है कि किसानों की ताकत देखेगा भारत। किसान महापंचायत में पधारे किसाने भाईयों को हार्दिक अभिनंदन।