कुक के बेटे का कमाल, तलवारबाजी विश्व कप में मचाएंगे धमाल

कुक के बेटे का कमाल, तलवारबाजी विश्व कप में मचाएंगे धमाल
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी शंकर पांडे 19 से 23 मार्च तक रूस के कजान शहर में आयोजित विश्वकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने पर फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा रैंकिंग के आधार पर शंकर पांडे का वर्ल्ड कप के लिए चयन किया गया है।वह फेंसिंग के ईपी इवेन्ट में तलवारबाजी का प्रदर्शन करेंगे।

साधारण परिवार के शंकर पांडे ने वर्ष 2014 में फेंसिंग अकादमी में प्रवेश लेकर तलवारबाजी में कैरियर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया। उनके पिता लक्ष्मण पांडे 'कुक' का कार्य करते हैं और मां श्रीमती गीता पांडे ग्रहणी हैं। उनके माता पिता का सपना है कि बेटा एशियन और ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करे और पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करे।

फेसिंग अकादमी के प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शंकर पांडे बहुत परिश्रमी, प्रतिभावान और जुनूनी खिलाड़ी हैं जो पूरी लगन के साथ खेलते हैं। खेल में उनका यही जुनून उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। शंकर ने वर्ष 2018 में इंग्लैंड में आयोजित कामनवेल्थ जूनियर, केडेट फेसिंग चैंपियनशिप में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। शंकर ने तलवारबाजी की विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य सहित 14 पदक मध्यप्रदेश को दिलाए हैं। राज्य स्तरीय फेसिंग प्रतियोगिताओं में उन्होंने 12 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित 16 पदक अर्जित किए हैं।

प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वर्ल्ड कप की भारतीय तलवारबाजी टीम में शंकर पांडे के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने शंकर पांडे के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को मिल रही उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं का ही परिणाम है कि हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने शंकर पांडे को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top