विधायक उमेश मलिक- नाश्ता भी गाड़ी में - खाना भी गाड़ी में

विधायक उमेश मलिक- नाश्ता भी गाड़ी में - खाना भी गाड़ी में
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर जनप्रतिनिधि के आसपास अक्सर भीड़ रहती है मगर कुछ जनप्रतिनिधि अपने खाने और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए समय निकाल लेते है मगर मुज़फ्फरनगर की बुढाना विधानसभा सीट से भाजपा के फायरब्रांड नेता उमेश मलिक अपना पूरा समय क्षेत्र की जनता एंव अपने समर्थकों के बीच उनकी समस्याओं के निस्तारण में लगाकर रखते है । विधायक उमेश मलिक कोई दिन नही होता है जब वो बुढाना विधानसभा के गांव दर गांव ना जाते हो अगर वो लखनऊ में है तो अलग बात होती है।



विधायक उमेश मलिक के मुज़फ्फरनगर आवास पर सूरज निकलते ही जनता का आना शुरू हो जाता है। सुबह मॉर्निंग वॉक से वापस लौटकर उमेश मलिक पब्लिक की समस्याओं को जानना शुरू कर देते है और सम्बन्धित अफसरों को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश भी देते रहते है। इसी में समय कब बीत जाता है उन्हें पता ही नही चलता उसके बाद उन्हें जब आगे के कार्यक्रम की जानकारी मिलती है तब उसी हिसाब से विधायक उमेश मलिक ऊपर जल्दी से नहाकर निकलते है और अक्सर उनके हाथ मे होता है एक डिब्बा उसमे एक चम्मच । जब वो गाड़ी में अगली सीट पर बैठते है तब उनका नाश्ता शुरू होता है। उनके नाश्ते में मूंग की दाल सहित दो अंकुरित दाल, चना, अलसी, मैथी, कटी हुई प्याज, और टमाटर।






गौरतलब है जब वो विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे तब भी वो अपना लंच बॉक्स गाड़ी में ही रखते थे जब भूख लगती थी तो चलती गाड़ी में ही ब्रेकफास्ट और लंच करते थे यहां तक कि डिनर भी उनका गाड़ी में ही होता था। उमेश मलिक कहते है मेरी विधानसभा बड़ी है बहुत सारे कार्यक्रम लगे होते है, जहां इलाके की जनता एंव कार्यकर्ता इंतजार में रहते है। उन्ही के कारण चुनाव जीतकर आया हूँ ऐसे में हरसंभव कोशिश करता हूँ कि समय से पहुँच जाऊँ। इसी कारण जल्दी जल्दी में अक्सर ब्रेकफास्ट गाड़ी में ही कर लेता हूँ।

Next Story
epmty
epmty
Top