जीत के बाद हर बार एक ही अंदाज में विधायक पंकज को मिला पिता का दुलार

जीत के बाद हर बार एक ही अंदाज में विधायक पंकज को मिला पिता का दुलार

मुजफ्फरनगर। वैसे तो पिता का अपने बेटे के प्रति अथाह प्रेम होता है लेकिन कुछ तस्वीरें बाप - बेटे के प्यार को प्रदर्शित करती हुई भी दिखाई पड़ती है। ऐसा ही हुआ चरथावल के विधायक पंकज मलिक के साथ, जब उनकी हर बार जीत पर उनके पिता का दुलार एक ही अंदाज में मिला।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के कद्दावर नेता चार बार विधायक और एक बार राज्यसभा सांसद के रूप में काम कर चुके हरेंद्र मलिक ने अपने बेटे पंकज मलिक को भी सियासी मैदान में साल 2004 में उतार दिया था। पहली हार के बाद 2007 में पंकज मलिक ने मुजफ्फरनगर की तब बघरा अब चरथावल विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गए। जैसे ही पंकज मलिक की जीत का ऐलान हुआ ऐसे में ही उनके पिता ने अपनी दाहिनी तरफ पंकज मलिक को कंधे से लगाया और उसके सर पर दुलार से हाथ रखा। यह पंकज मलिक और हरेंद्र मलिक की पहली तस्वीर थी जो फोटोग्राफर द्वारा खींची गई।

इसके बाद साल 2012 में पंकज मलिक ने शामली विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है। पंकज मलिक की जीत का ऐलान हुआ तो इस बार भी उनके पिता हरेंद्र मलिक ने पंकज मलिक को अपनी दाईं तरफ लेकर गले से लगाया और पंकज मलिक के सर पर दुलार से अपना हाथ रखा। यहां भी तस्वीर कैमरे से क्लिक की गई और यह तस्वीर पहले की तस्वीर की तरह ही थी।

इसके बाद पंकज मलिक ने कांग्रेस छोड़ी और उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। इस बार भी जब पंकज मलिक को तीसरी बार विधायक के रुप में जीता हुआ निर्वाचित किया गया तो फिर से हरेंद्र मलिक की पहली प्रतिक्रिया उसी अंदाज में आई जैसे पिछली दो बार उन्होंने अपने बेटे को हल्का सा कंधे से लगाया और उनके सर पर दुलार से हाथ रखा हुआ था। इस बार भी कैमरामैन ने जब तस्वीर ली तो उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि हर बार की तरह इस बार भी हरेंद्र मलिक का जीत के बाद अपने बेटे पंकज मलिक के लिए वही अंदाज होगा। एक समर्थक ने हर बार विधायक बनने के बाद पहली प्रतिक्रिया के रूप में ली गई तस्वीरों को एक साथ जोड़कर जब विधायक पंकज मलिक को उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर सेंड किया गया तो पंकज मलिक तीनों बार अपनी जीत के बाद अपने पिता के एक जैसे मिले दुलार को देखकर प्रफुल्लित हो गए। यह तस्वीरें भले ही संयोग से ली गई हैं लेकिन यह तस्वीरें दर्शाती है कि हरेंद्र मलिक का अपने बेटे पंकज मलिक के साथ जो प्यार है वो अपने आप में प्रगाढ़ है।

Next Story
epmty
epmty
Top