भावुक हुए DCP, गौवंश को किया दुलार-वीडियो वायरल
नोएडा। मानव को ईश्वर ने दिमाग दिया है, बुद्धि दी है। इसी के चलते वह पृथ्वी पर जितने भी जीव हैं, उनमें सबसे अधिक बुद्धिमान है। बुद्धिमता के अतिरिक्त मानवता इंसान को महान बनाती है। इंसान का धर्म है कि वह मानवता की रक्षा करे और पृथ्वी पर रहने वाले जीवों के प्रति स्नेह रखे। खुद जिये और सभी को जीने दे। ऐसा ही पशु प्रेम को दिखाता एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह मानवता की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार इस वीडियो में गाय के नन्हे बच्चे को दुलार करते हुए दिख रहे हैं। यही नहीं, गाय का बच्चा भी उनके प्रेम से अभिभूत नजर आ रहा है। डीसीपी राजेश कुमार के सामने खड़े एक पुलिस अधिकारी ने गाय के बच्चे को गोद में ले रखा है। तीन-चार और पुलिस अधिकारी वहां खड़े हुए हैं, जिनके सामने डीसीपी गाय के बच्चे को दुलार कर रहे हैं। इस वीडियो में डीसीपी राजेश कुमार का पशु प्रेम जाहिर हो रहा है। अफसर बनने के बाद भी वे पशुओं के प्रति जिस प्रकार से सम्मान रखते हैं और उनके प्रति प्रेमभाव रखते हैं, वह काबिलेतारीफ है। खास बात तो यह है कि जिस बछड़े को डीसीपी दुलार कर रहे हैं, उसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गौतस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। डीसीपी के भावुक होकर बछड़े को दुलार करने के वीडियो को सोशल नेटवर्किंग पर काफी सराहा जा रहा है।
गौरतलब है कि थाना दादरी पुलिस की गौतस्करों से हुई मुठभेड़ में तीन तस्कर गोली लगने से घायल हो गये थे। वहीं दो आरोपी भागने में कामयाब हो गये थे। पुलिस ने गौतस्करों के कब्जे से 2 बछडें, 3 तमंचे, कारतूस बरामद किये थे। पुलिस ने गौवंश को बरामद कर लिया था। मामले की जानकारी पाकर डीसीपी राजेश कुमार मौके पर पहुंच गये थे। बछडे़ को देखकर वह खुद को रोक नहीं सके और उसे दुलार किया। डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि गौस्तकरों पर गैंगस्टर व एनएसए की कार्रवाई की जायेगी।
डीसीपी राजेश कुमार का वायरल वीडियो यह भी संदेश दे रहा है कि सभी को जियो और जीने दो के सिद्धांत का पालन करना चाहिए। यही मानवता है और मानवता के नियमों का पालन करना आवश्यक है।