बर्थडे स्पेशल- IPS अनुराग ने ब्लू कैप पाकर माँ का सपना किया साकार
प्रतापगढ़। हिन्दुस्तान में एक बड़ी राजनीतिक पहचान रखने वाले उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के गांव छपरौली में जन्मे अनुराग आर्य ने अपने माता-पिता के करियर से अलग कुछ करने की ठानी थी, लेकिन बैंकिंग क्षेत्र में सेटल होने वाला यह खिलाड़ी अपनी मां के एक सपने से मिली प्रेरणा के सहारे आज यूपी पुलिस का मजबूत अंग बनकर कार्य कर रहा है। बाॅलीवुड अभिनेता अजय देवगन अभीनीत फिल्म 'गंगाजल' हम सभी की पसंदीदा फिल्मों में शुमार है। इसमें अजय देवगन ने एक दबंग आईपीएस अफसर की भूमिका निभाकर पुलिसिंग का नया दर्शनशास्त्र प्रस्तुत करने का काम किया है। अनुराग आर्य का परिवार भी उन लोगों में शामिल है, जो इस फिल्म के प्रशंसक हैं। खासतौर से अनुराग की मां डा. पूनम आर्य इस फिल्म को केबल पर कभी मिस नहीं करती थी। इस फिल्म को देखते हुए जब भी अनुराग उनके पास आता, वह उसको प्रेरित करते हुए यही कहती कि अनुराग तुझे भी पुलिस की नीली टोपी हासिल कर बड़ा अफसर बनना है। मां की इसी प्रेरणा से अनुराग को करियर के लिए हमेशा बल मिलता, लेकिन आईपीएस अफसर बनने की बात फिल्म के शुरू होने से शुरू होती और फिल्म के खत्म होने पर इसका भी दि एंड हो जाया करता। स्कूल के दौर से एक अच्छा खिलाड़ी होने और नेशनल लेवल तक खेलने वाले अनुराग ने काॅलेज के दौर में ही बैंकिंग क्षेत्र में करियर सेट कर लिया था। बैंक में नौकरी मिलने के बाद अनुराग करियर को लेकर संतुष्ट हो गये, लेकिन मां का सपना पूरा करने की उनको भी लालसा रही और फिर एक दृढ़ निश्चय के साथ अनुराग ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की। पहले ही प्रयास में वह इसे ब्रेक करने में सफल रहे और आज प्रतापगढ़ जनपद में पुलिस अधीक्षक की कुर्सी संभालकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को पूरा करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। अनुराग आर्य बेहद संवेदनशील और सख्त कार्यप्रणाली रखने वाले अफसर माने जाते हैं। अण्डर ट्रैनिंग पोस्टिंग के दौरान ही जब एक मजदूर अपनी मजदूरी के पैसे नहीं दिये जाने की शिकायत लेकर उन तक पहुंचा तो अनुराग ने इस मजदूर की मजदूरी दिलाने में एक अफसर से ज्यादा एक इंसान होने का हक अदा किया। इतना ही नहीं नकारात्मक पुलिसिंग करने वालों पर वो बेहद सख्त रहते हैं। प्रतापगढ़ में ही आपसी झगड़े के विवाद में जब पुलिस ने जुल्म किया तो अनुराग आर्य के डंडे ने इंसाफ दिलाने के लिए पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने में देर नहीं की।
साल 2013 बैच के आईपीएस अफसर एवं प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्य के बर्थडे पर पेश है खोजी न्यूज की स्पेशल स्टोरी....
अनुराग आर्य ने उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के छपरौली में 10 दिसम्बर 1987 को जन्म लिया था। उनके पिता का नाम डाॅ॰ रमेश चन्द्र आर्य है और उनकी माता का नाम डाॅ॰ पूनम है। अनुराग आर्य के माता-पिता दोनों ही डाॅक्टर हैं। अनुराग आर्य की कक्षा पांच तक की शिक्षा गांव में स्थित शिशु मंदिर में ही हुई। उसी दौरान उन्होंने खेल में रूचि होने के कारण जनपद के स्पोर्ट काॅलेज में प्रवेश लिया था। उसके बाद उन्होंने देहरादून के आर्मी स्कूल में प्रवेश के लिये परीक्षा दी, जहां उनका साक्षात्कार हुआ था। उन्होंने उसी वक्त पैनल के सामने साफ कह दिया था कि उन्हें इंग्लिश नही आती। अनुराग आर्य के इसी सटीक जवाब और निष्पक्षता से उनको वहां प्रवेश मिल गया था। अनुराग आर्य ने बी.एससी की। उनको बचपन से ही स्पोर्ट्स का बहुत शौक था। अनुराग आर्य स्कूल के वक्त से ही क्रिकेट एवं बास्केटबाॅल खेलते थे और उन्होंने बास्केटबाॅल तो नेशनल लेवल तक खेला है। अनुराग आर्य की माँ एक चैनल पर गंगाजल फिल्म देख रही थी। इसी दौरान आईपीएस अनुराग आर्य भी वहीं मौजूद थे। उनकी माँ डाॅ॰ पूनम ने उन्हें कहा कि तू भी नीली टाॅपी लगा ले। जब भी उनकी मां गंगाजल फिल्म देखती थी, तो तभी अनुराग आर्य को नीली टाॅपी लगाने के लिये प्रेरित करती थी। अनुराग आर्य अपनी माता डाॅ॰ पूनम के सपने को साकार करने में जुट गये थे। उसी समय से उन्होंने काॅम्पीटशन की तैयारी शुरू कर दी थी। अनुराग आर्य के लगभग 6-7 दोस्त थे, जिनसे उन्हें काफी सपोर्ट मिलता था। सिविल सर्विसेज हेतु 3 से 4 घण्टे न्यूज़ पेपर पढ़ते थे। यह करने से उन्हें परीक्षा के दौरान काफी सहायता मिलीं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में एम.एससी की पढ़ाई के वक्त अनुराग आर्य का सन् 2012 में एसबीआई बैंक में मैनेजर के पद पर सिलेक्शन हो गया था। एसबीआई बैंक में मैनेजर बनने के बाद उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। कानपुर जनपद में आरबीआई की ब्रांच ऑफिस में 5 महीने काम किया। उसी दौरान अनुराग आर्य ने पहले प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर साल 2013 बैच के आईपीएस अफसर बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था। सन् 2014 में आईपीएस अनुराग आर्य ट्रैनिंग के लिये हैदराबाद चले गये थे। उसके बाद आईपीएस अनुराग आर्य की तैनाती ट्रैनी अफसर के तौर पर सन् 2015 में जनपद गाजियाबाद में हुई थी। गाजियाबाद से तबादला होकर जनपद वाराणसी में बतौर सी.ओ के रूप में तैनात किये गये थे। उन्होंने वहां पर करीब 16 महीने तक कार्य किया। शासन ने अनुराग आर्य को सन् 2017 में गाजियाबाद से बतौर एसपी के रूप में उस जनपद में भेजा जहां उन्होंने कभी बैंक मैनेजर के रूप में कार्य किया था। वर्तमान में आईपीएस अनुराग आर्य जनपद प्रतापगढ़ के एसपी के पद पर तैनात हैं।
आईपीएस अनुराग आर्य ने बचपन में एक बार अपनी माँ के पर्स से बिना बताये 50 रूपये का नोट निकाल लिया था। 50 रूपये के नोट को लेकर आईपीएस अनुराग आर्य टाॅफी लेने के लिये एक दुकान पर चले गये पर उन्हें यह नहीं पता था कि यह नोट 50 रूपये का हैं। ये बात दुकानदार ने अनुराग आर्य की माँ को बता दी। उनकी माँ ने अनुराग आर्य को दो थप्पड़ लगाते हुए कहा था कि किसी का सामान लेने से पहले उससे परमिशन ले लेनी चाहिए। उसी दिन आईपीएस अनुराग ने ठान लिया था कि कोई गलत काम नहीं करना है क्योंकि अगर गलत काम करोगे तो दंड मिलेगा ही और सही काम करोगे तो शाबाशी मिलेगी।
जब आईपीएस अनुराग आर्य जनपद गाजियाबाद में अंडर ट्रैनी अफसर के रूप में कार्य कर रहे थे। उसी दौरान एक मजदूर आया, जिसके 700 रूपये किसी ने रख लिये थे। आईपीएस अनुराग आर्य ने उसके रूपये वापस करा दिये थे। जब भी वह मजदूर अनुराग आर्य को मिलता था। तभी वह उनको धन्यवाद बोलता था। उसी दिन से आईपीएस अनुराग आर्य ने सोच लिया था कि ऐसे लोगों की मै ज्यादा से ज्यादा मदद करूंगा। क्योंकि उस मजदूर के लिये 700 रूपये बड़ी अहमियत रखते थे।
एसपी प्रतापगढ़ के पद पर रहते हुए आईपीएस अनुराग आर्य को एक शिकायतकर्ता ने शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि जमीनी विवाद की शिकायत करने पर दोनों पक्ष को सिपाही हरिचंद्र और गुरुवेंद्र ने थाने बुलाया था। उनका आरोप था कि दूसरी पार्टी से पैसा लेकर उन्हें थाने से छोड़ दिया गया। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने शिकायतकर्ता से पैसे की मांग की। सिपाहियों को पैसा नहीं देने पर शिकायतकर्ता और उसके दोनों भाइयों की पेड़ से बांध कर पिटाई की थी उनके मोबाइल फोन सिपाहियों द्वारा छीन लिए गए थे और जातिसूचक गाली दी गई थी। इसके बाद दरोगा संतोष यादव ने सभी का 151 में चालान कर दिया था। जयचंद्र की शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए सी.ओ सदर तनु उपाध्याय से मामले की जांच कराई थी। सीओ की जांच में पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए थे। इसके बाद प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानेदार को लाइन हाजिर कर दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही दो सिपाहियों पर उनके आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।