सहारनपुर में मदरसा छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर प्रतिबंध
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से की गई पहल के अंतर्गत ऑल इंडिया दीनी मदारिस बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई विशेष बैठक में मदरसे में शिक्षारत छात्रों के किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मदरसे के कर्मचारी और अध्यापक भी किसी विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकेंगे।
बृहस्पतिवार को आल इन्डिया दीनी मदारिस बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जामीयातुत तय्यिबात के नाजिम मौलाना मुहम्मद याकूब बुलंदशहरी की अध्यक्षता में जामियातुत तय्यिबात हबीबगढ़ में एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जामियातुत तय्यिबात व मदरसा मारिफुल कुरआन आजाद कालौनी के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओ को शामिल किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मौलाना मुहम्मद याक़ूब बुलंदशहरी को दोनों संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ-साथ सभी छात्रों को किसी भी अवैध विरोध और कार्यक्रम में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि वह किसी प्रदर्शन में शामिल होता है या नारे लगाता है, वह इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे और उन्हें संस्था से निष्कासित कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी को किसी भी अवैध विरोध या प्रदर्शन में भाग लेने से मना किया है और उन्होने सभी से अपने-अपने क्षेत्रों की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने अपील की है।
उन्होने कहा है कि अमनचैन बनाये रखने के लिये सभी लोग अपने रिश्तेदारों को भी इस तरह के प्रोग्रामो में भाग लेने से रोकने की अपील करते हुए उन्हे प्रेरित करें। उन्होंने अपने स्टाफ के अलावा सभी मदारिस के जिम्मेदरों से अपील की है कि वह भी अपने मदरसे के बच्चों और रिश्तेदारो को किसी भी अवैध प्रदर्शन में शामिल होने से रोकें।