बजरंग के बाद अब विनेश का भी अवार्ड वापस लौटने का ऐलान
नई दिल्ली। भारत कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाले पहलवानों में शामिल रही विनेश फोगाट ने भी अब अपने अवार्ड सरकार को वापस लौटने का ऐलान किया है।
भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन का झंडा बुलंद करने वाले पहलवानों में शामिल रही विनेश फोगाट ने भी अब रेसलर बजरंग पूनिया के बाद अपने खेल रत्न एवं अर्जुन अवार्ड वापस लौटाने का ऐलान किया है। रेसलर विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे गए दो पृष्ठ के लेटर में लिखा है कि राजनीतिज्ञों द्वारा हमारे मेडल को महज15 रुपए का होना बताते हुए हमें शर्मशार किया जा रहा है। महिला पहलवानों के शोषण का मुद्दा उठाते हुए विनेश फोगाट ने कहा है कि मुझे पहलवानी के जरिए हासिल हुए पुरस्कारों से अब नफरत होने लगी है। इसलिए मैं सरकार से मिले खेल रत्न एवं अर्जुन अवार्ड को वापस लौटाने जा रही हूं।
उल्लेखनीय है कि रेसलर विनेश फोगाट से पहले बजरंग पूनिया सरकार से मिले पदम श्री अवार्ड को वापस लौटा चुके हैं। उधर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाले पहलवानों में शामिल रेसलर साक्षी मलिक भी कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर चुकी है। इसके बाद केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से कुश्ती फेडरेशन की नई कार्यकारिणी को भंग कर दिया था।