बर्थडे स्पेशल- UP राजस्व परिषद ने IAS पंकज कुमार को किया था सम्मानित

बर्थडे स्पेशल- UP राजस्व परिषद ने IAS पंकज कुमार को किया था सम्मानित

लखनऊ। साल 2002 बैच के आईएएस अफसर पंकज कुमार जनपद आगरा में डीएम के पद रहते हुए वाद निस्तारण करने में सबसे अव्वल रहे। इसको लेकर उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने लखनऊ में आईएएस पंकज कुमार को सम्मानित किया था। आईएएस पंकज कुमार के बर्थडे पर पेश है खोजी न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट...

गौरतलब है कि पंकज कुमार का जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में 10 सितम्बर 1979 को हुआ था। उनकी प्रांरभिक शिक्षा बांदा में ही हुई। उसके बाद पंकज कुमार ने बेचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की। उसके बाद पंकज कुमार साल 2002 बैच के आईएएस अफसर बन गये। आईएएस पंकज कुमार की पत्नि मनीषा त्रिघाटिया भी आईएएस अफसर है। आईएएस पंकज कुमार की सबसे पहले पोस्टिंग 10 अगस्त 2004 को जनपद देवरिया के ज्वाइंट मजिस्टेªट के पद पर हुई थी। उसके बाद आईएएस पंकज कुमार का शासन ने ट्रांसफर कर 26 अप्रैल 2006 को जनपद मैनपुरी के मुख्य विकास अधिकारी के पद तैनात किया। आईएएस पंकज कुमार ने जनपद जालौन के जिलाधिकारी के पद पर 30 अगस्त 2006 को कार्यभार संभाला था। उसके बाद आईएएस पंकज कुमार का तबादला 11 जून 2007 सूबे की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर एपीसी विभाग के विशेष सचिव के पद पर हुआ था। उसके बाद आईएएस पंकज कुमार को शासन ने सूबे की राजधान लखनऊ में ही उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन निदेशक एवं प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम का जिम्मा सौंपा। 22 अप्रैल 2008 को आईएएस पंकज कुमार ने जनपद बलिया के डीएम का पद पर कार्यभार ग्रहण किया। जनपद बलिया से आईएएस पंकज कुमार को 2 जून 2009 को उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा एवं डायरेक्टर मध्याहन भोजन योजना का दायित्व मिला। उसके बाद आईएएस पंकज कुमार 3 जुलाई 2009 को जनपद वाराणसी में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया। जनपद वाराणसी के बाद आईएएस पंकज कुमार नेे जनपद बस्ती के कलेक्टर के पद पर पदभार संभाला। शासन ने बस्ती जनपद से आईएएस पंकज कुमार का तबादला कर 19 जनवरी 2011 को वाराणसी जनपद में पूर्वांचल विद्युत वितराण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया। उसके बाद आईएएस पंकज कुमार 27 फरवरी 2011 उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी के पद तैनात हुए। जनपद मुजफ्फरनगर में आईएएस पंकज कुमार लगभग एक साल तक डीएम के पद कार्यभार संभाला था। उसके बाद शासन ने आईएएस पंकज कुमार को 18 मार्च 2012 में लखनऊ आॅन वेटिंग में भेज दिया।


आईएएस पंकज कुमार 4 अप्रैल 2012 को उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बने। 19 अप्रैल 2012 को शासन ने आईएएस पंकज कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ राज्य परियोजना विभाग, व्यावसायिक द्वितीय का दायित्व भी सौंपा था। लखनऊ के पश्चात जनपद सीतपुर के जिला मजिस्टेªट के पद पर 16 मई 2012 को आईएएस पंकज कुमार तैनात हो गये। 4 फरवरी 2014 को आईएएस पंकज कुमार ने जनपद सीतापुर से ट्रांसफर होकर जनपद आगरा में जिलाधिकारी के रूप कार्यभार ग्रहण किया। 19 फरवरी 2014 को आईएएस पंकज कुमार को अलीगढ के डीएम के पद की कमान मिली। जनपद अलीगढ के बाद 7 जून 2014 को आईएएस पंकज कुमार को दोबार आगरा के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया। आगरा में 5 वर्ष से पुराना कोई वाद लंबित नहीं होने पर और वादों के निस्तारण में आगरा की स्थिति बहुत अच्छी होने पर आईएएस पंकज कुमार को उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने लखनऊ में सम्मानित किया था। वाद निस्तारण करने में आईएएस पंकज कुमार सूबे में अव्वल रहे थे।


आगरा के बाद से लगातार आईएएस पंकज कुमार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही तैनात है। आईएएस पंकज कुमार को शासन ने 23 अगस्त 2017 को उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का विशेष सचिव, यूपी एड्स कंट्रोल सोसाईटी, एन.एच.एम का कार्यकारी निदेशक एवं एस.आई.एफ.पी.एस.ए का परियोजना निदेशक का जिम्मा सौंपा था। आईएएस पंकज कुमार इसके साथ-साथ 23 अक्टूबर 2017 को उत्तर प्रदेश मैडिकल सप्लाई का प्रबंध निदेशक बने। 23 दिसम्बर 2017 में आईएएस पंकज कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का विशेष सचिव, यूपी एड्स कंट्रोल सोसाईटी, एन.एच.एम का मिशन निदेशक और कार्यकरी निदेशक एवं एस.आई.एफ.पी.एस.ए का परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी मिली। उसके बाद आईएएस पंकज कुमार 19 फरवरी 2018 को इन्हीं पदों पर सचिव बन गये। 1 जनवरी 2020 को आईएएस पंकज कुमार सरकार में प्रिंसिपल स्टाफ आॅफिसर, मुख्य सचिव बने। इसके साथ-साथ शासन ने आईएएस पंकज कुमार को परियोजना निदेशक, यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी ़निदेशक, राजस्व विशिष्ट अभिसूचना निदेशालय का भी दायित्व सौंप दिया। आईएएस पंकज कुमार अभी-भी इन्हीं पदों पर कार्यरत है।

Next Story
epmty
epmty
Top