राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नर्सों के साथ मनाया रक्षाबंधन

नई दिल्ली। देश में रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी रक्षाबंधन मनाया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्होंने ट्रेंड नर्सिज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस और राष्ट्रपति संपदा क्लीनिक की नर्सों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। राष्ट्रपति ने कोविड-19 महामारी से लोगों की रक्षा करने में नर्सों द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना भी की।
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई! राखी प्रेम और विश्वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है। आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दोहराएं।
Next Story
epmty
epmty