युवक ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या

युवक ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या

धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक युवक द्वारा अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेती का काम करने बाले शैतानपुरा मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय सचिन ने दोपहर करीब 11 बजे घर के अपने कमरे में देसी कट्टे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर अंदर पहुंचे। कमरे में सचिन का शव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा मिला। परिजन लहूलुहान हालत में सचिन को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए मकान को बंद कर दिया है।

पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है। पुलिस सुसाइड के कारण का पता लगाने के प्रयास कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top