समाचार पत्र कर्मी की हत्या करने वाले पत्नी और प्रेमी अरेस्ट

समाचार पत्र कर्मी की हत्या करने वाले पत्नी और प्रेमी अरेस्ट

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रावल थाना क्षेत्र में दैनिक भास्कर समाचार पत्र के एक कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी युवक को आज गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी निकेत पारीक ने बताया कि गुरमीतसिंह (35) निवासी चक 6- एसकेएम की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी सतविंदरकौर (33) और पड़ोसी अविवाहित युवक राजविंदरसिंह उर्फ बब्बू (26) को गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन के दौरान पाया गया कि इन दोनों ने गत 25-26 सितंबर की रात को गुरमीतसिंह को झगड़े के दौरान दुपट्टे से गला घोंट कर घर में ही बने पानी के कुंड में डाल दिया था। झगड़े की आवाजें सुनकर गुरमीतसिंह की पुत्री खुशप्रीत कौर (10) और पुत्र दलजीतसिंह जाग गए थे।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top