दुल्हे सहित नौ बारातियों की मौत से पसरा मातम

दुल्हे सहित नौ बारातियों की मौत से पसरा मातम

भरतपुर। राजस्थान में कोटा की चंबल नदी में रविवार को दूल्हे की कार गिरने के बाद दूल्हे सहित नौ बारातियों की मौत हो जाने से सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा के जिस घर में शनिवार रात तक खुशियां मनाई जा रही थी उस घर में अब मातम पसरा हुआ है।

जिन चेहरों पर खुशी थी वे मुरझा गए हैं और अब हर आंख से आंसू बह रहे हैं। दूल्हे के रूप में विदा करने के बाद कफन में लिपटे पहुंचे अविनाश और उसके भाई केशव वाल्मीकि का शव देखकर घर में कोहराम मच हुआ है।

गौरतलब है कि कोटा दुखांतिका के शिकार हुए दूल्हे का परिवार सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा बस स्टैंड के पास रहता है। किशन गोपाल के बेटे की शादी के लिए रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग आए हुए थे। बारात उज्जैन जा रही थी। मगर हादसे से शहनाई, ढोल-नगाड़े और शगुन के गीतों की जगह अब मातम का माहौल बन गया। वहीं, उज्जैन में बारात का इंतजार कर रही दुल्हन और उसके परिवार को खबर लगी तो हाहाकार मच गया था। दोनों परिवार सदमे में है।

किशन गोपाल के बेटे अविनाश की शादी 20 फरवरी को तय थी। 10 फरवरी को विनायक स्थापना के बाद से घर में मांगलिक कार्यक्रम चल रहे थे। दूल्हे को तेल चढ़ाया गया। 15 फरवरी को हल्दी का कार्यक्रम हुआ था। अविनाश को घर की महिलाओं ने हल्दी लगाई थी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top