चाचा-भतीजी ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की

चाचा-भतीजी ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की

श्रीगंगानगर। राजस्थान में बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजी थे। पुलिस के मुताबिक सारुंडा निवासी लीलादेवी नायक और पुखराज नायक के शव मंगलवार को गांव के नजदीक ही सीलानाडा ओरण क्षेत्र में कीकर के पेड़ से लटकते मिले। पास में पुखराज का मोटरसाइकिल खड़ा था। दोनों 26 जुलाई को रात को अपने घरों से निकल गए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 23 वर्षीय लीला और पुखराज में प्रेम संबंध थे जबकि रिश्ते में भतीजी और चाचा थे। लिहाजा इनका रिश्ता परिवार वालों को कतई मंजूर नहीं था। इसी निराशा में दोनों ने फांसी लगा ली। दोनों ही अविवाहित थे। लीला के पिता हारूराम द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top