नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के करवाड़ क्षेत्र में नदी में डूबने से आज दो बच्चों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा थाना क्षेत्र के करवाड़ा गांव निवासी केशव (12) और दिलकस (13) नदी पर नहाने गये थे। नदी में नहाने के दौरान काफी गहरे पानी में चले जाने से वो डूब गए।

सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में से दोनों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top