कार डिवाइडर से टकराने से दो भाइयों की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में सर्राफा बाजार में बुलियन का काम करने वाले दो कारोबारियों की आज चंदेरिया थाने के रोलाहेड़ा के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपासन निवासी नंदकिशोर सोनी के पुत्र मयंक और उसका भाई चंदन सोनी सुबह कपासन से भीलवाड़ा आने के लिए निकले लेकिन चंदेरिया के निकट उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक दोनों भाई कपासन नगर पालिका चेयरमैन के रिश्तेदार बताए गए हैं। वही दोनों यहां भीलवाड़ा के सर्राफा बाजार में बुलियन का काम करते थे।भीलवाड़ा में जैसे ही घटना की जानकारी मिली सर्राफा बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी तथा शोक की लहर फैल गई।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty