कचौरी खाने के लिये रोक दी ट्रेन- कैमरे में हुआ कैद
नई दिल्ली। पिछले दिनों पाकिस्तान से एक ट्रेन को लेकर मामला सामने आया था, जिसमें एक दही लेने के लिये ट्रेन रोक दी थी। अब एक ऐसा ही मामला भारत से सामने आया है। ड्राइवर ने कचौरी खाने के लिये ट्रेन रोक दी, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जनपद अलवर के एक स्टेशन पर एक व्यक्ति हाथ में कचौरी लेकर खड़ा होकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहा है। ड्राइवर ट्रेन रोकता है और वह कचौरी लेकर ट्रेन को फिर चला देता है। इस वाकिये को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसके बाद इसे वायरल कर दिया। वायरल हो रही इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शायद कचौरी देने वाले व्यक्ति को शायद इस बात का पहले ही पता था कि ट्रेन ही यहीं पर रूकेगी। ऐसा ही मामला पाकिस्तान से भी सामने आया था। पाकिस्तान के लाहौर स्थित एक स्टेशन पर ड्राइवर ने दही लेने के लिये ट्रेन को रोक दिया था। इस मामले को लेकर शासन द्वारा ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।