गजब-चालानी कार्यवाही से बचाने को DCP से ही मांग ली घूस और फिर..
नई दिल्ली। अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग के लिए निकले डीसीपी नार्थ जब नाकाबंदी का औचक निरीक्षण करते हुए घूम रहे थे तो सादे कपड़ों में जा रहे डीसीपी की गाडी को चौराहे पर सिपाही ने रोक लिया। बगैर सीट बेल्ट के जुर्म में सिपाही ने चालक को चालानी कार्यवाही की धमकी दी। चालानी कार्यवाही से बचाने को बड़े जिगर वाले पुलिसकर्मी ने अफसर के चालक से 500 रूपये मांग लिए। सरेआम सिपाही को घूस मांगते देखकर डीसीपी एकबारगी तो हक्का-बक्का रह गए। इसके बाद कांस्टेबल को सस्पेंड करने का फरमान सुनाया गया तो उसे एहसास हुआ कि उसने गलत जगह अपना हाथ डाल दिया है। इस मामले में तीन अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन से अटैच कर दिया गया है।
दरअसल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस नॉर्थ पारिस देशमुख जयपुर की सड़कों पर रात के समय अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। आकस्मिक निरीक्षण पर निकले डीजीपी ने अपनी वर्दी नहीं पहन रखी थी। एक निजी वाहन में अपने गनमैन एवं ड्राइवर के साथ सवार होकर जा रहे डीसीपी की गाड़ी को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन के इलाके में रोटरी सर्कल के पास ड्यूटी कर रहे राजेंद्र प्रसाद नाम के कांस्टेबल ने रुकवा लिया और सीट बेल्ट नहीं लगाए होने को लेकर चालान भरने को कहा।
बडे जिगर वाले सिपाही ने लगे हाथ चालानी कार्रवाई से बचने के लिए 500 रूपये देने की पेशकश भी कर डाली। चौराहे पर पुलिसकर्मी को घूस मांगता हुआ देखकर डीसीपी भी उसके साहस को देखकर आश्चर्यचकित रह गए।
डीसीपी ने तुरंत सिपाही के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया और घूस मांगने वाले सिपाही को सस्पेंड करने के साथ उसके संग ड्यूटी कर रहे तीन अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन से अटैच होने का फरमान सुना दिया।