ट्रक और ट्रालर की भिड़ंत में तीन की मौत

ट्रक और ट्रालर की भिड़ंत में तीन की मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 62 पर पालीवाला गांव के पास आज एक ट्रक और ट्रक ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि एक मृतक की पहचान रामचंद्र जाट (24) निवासी मालसर थाना भानीपुरा जिला चूरू के रूप में हुई है। रामचंद्र ट्रक में जयपुर से टायर लेकर श्रीगंगानगर की ओर जा रहा था। उसके साथ ट्रक में कोई नहीं था। दूसरे ट्रक में चावल लदे हैं। यह ट्रक पंजाब से गुजरात जा रहा था। इसमें चालक के साथ परिचालक भी था। इनकी अभी पहचान नहीं हुई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक पंजाब के लुधियाना और अमृतसर जिलों के निवासी होने की संभावना है। इनके परिवार वालों से संपर्क हो गया है, जो सूरतगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। रामचंद्र का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया गया। दो शव सूरतगढ़ के सरकारी हस्पताल में सुरक्षित रखे हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि सुबह हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया। क्षतिग्रस्त ट्रकों को क्रेन की मदद से साइड में करवाया गया। इसके बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो सका।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top