हुआ केस हारने का डर, दे डाली जज को धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। मुकदमा हारने का एक व्यक्ति के भीतर इतना डर पैदा हुआ कि उसने जज को ही जान से मारने की धमकी दे डाली। गुमनाम पत्र के माध्यम से दी गई धमकी के मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की उम्र तकरीबन 50 साल बताई जा रही है।
दरअसल राजस्थान के बूंदी निवासी 50 वर्षीय त्रिलोक चंद शर्मा का जिला न्यायालय में एक मामले को लेकर मुकदमा चल रहा है। त्रिलोक चंद शर्मा को इस बात का डर सता रहा था कि वह अब तक उत्पन्न हो रहे हालातों के चलते मुकदमा हार जाएगा। मुकदमा हारने के डर से तनाव में आये त्रिलोक चंद शर्मा ने मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज को धमकी भरा पत्र लिख डाला। इस पत्र में मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज को जान से मारने की धमकी दी गई थी। खास बात यह रही कि त्रिलोक चंद शर्मा ने धमकी भरा यह पत्र अपने नाम के बिना ही भेजा था। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मिले अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी त्रिलोक चंद शर्मा को जज को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के ऊपर मामला दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा अब उसे न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।