लूट की वारदात के दो घंटे बाद पकड़े गए तीनों आरोपी
कोटा। राजस्थान में कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से दो लाख 30 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए वारदात के महज दो घंटे बाद ही तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की वारदात को अंजाम देने में उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली।
अदालत ने आज तीनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) डा. विकास पाठक ने बताया कि कोटा के नजदीक भदाना गांव निवासी दुर्गा लाल मीणा ने अपनी पुत्री का पिछले दिनों विवाह किया था। इसी विवाह में लिये गये किराने के सामान, कपड़े, साउंड- टेंट वाले की उधारी चुकाने के लिए वह कल कोटा आया था। रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में एक कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसे रोका और पुत्री की शादी के हिसाब के 2.30 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।
लूट की इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और एक निजी वाहन से उस रास्ते की ओर रवाना हुये जिस पर लुटेरे गए थे। पुलिस ने कोटा के ही किशोरपुरा क्षेत्र में लूट की वारदात में शामिल तीनों को गिरफ्तार कर कार और लूटे गये 2.30 लाख रुपये भी बरामद कर लिया।
डा.पाठक के अनुसार, लुटेरों के गिरोह का सरगना कोटा के देवली अरब रोड स्थित प्रगति नगर निवासी गजेंद्र गुर्जर उर्फ बंटी (45) एक शातिर और कुख्यात बदमाश है जिस पर कोटा, झालावाड़ और मध्यप्रदेश के मंदसौर बैतूल, खाचरोद नागदा, उज्जैन में लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, हथियार तस्करी की वारदातों में लिप्त होने के मामले दर्ज हैं। उसने वर्ष 2020-21 में ही करीब 21.70 लाख रुपये की लूट की अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया था।
वार्ता