राजे धार्मिक यात्रा के लिए सलेमाबाद पहुंची
राजे धार्मिक यात्रा के लिए सलेमाबाद पहुंची
अजमेर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे अपनी धार्मिक यात्रा के लिये अजमेर जिले के किशनगढ़ में सलेमाबाद पहुंची।
राजे ने सलेमाबाद में निम्बार्काचार्य पीठ के दर्शन कर महाराज श्यामदेवाशरण जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया । इस मौके पर पीठ में वेद विद्यार्थियों ने स्वास्ति वाचन कर स्वागत किया। धर्ममय माहौल में में श्रीजी और राजे के बीच चर्चा भी हुई। सलेमाबाद यात्रा के साथ ही राजे की धार्मिक यात्रा पूरी हो गई। वे यहां से पाली में बिलाडा व बालोतरा में शोक मग्न भाजपा परिवार में जायेंगी।
राजे ने इससे पहले किशनगढ़ में गत रात निर्दलीय विधायक सुरेश टांक के निवास पहुंच कर उन्हें पुत्र विवाह की बधाई दी तथा आज सुबह आर.के..फार्म हाउस में मार्बल व्यवसायी अशोक पाटनी के साथ भी राजे की मुलाकात रही। यहां पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि - मैं देवदर्शन एवं शोकसंतप्त परिवार में बैठने जा रही हूं। लोगों से 20-25 सालों से लगाव है, यह जुड़ाव एवं रिश्ता है। कोई मेरे सामने बड़े हुए है , कोई हो रहे है, परिवार का सवाल है। दिल से दिल मिलेंगे तो समर्थन और प्यार मिलेगा। राजे ने राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं की।
उल्लेखनीय है कि राजे को उनकी धार्मिक एवं सांत्वना यात्रा के दौरान व्यापक जनसमर्थन मिला है, वे अपने ऐतिहासिक शानदार स्वागत से गदगद हैं।