घोड़ी नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा ससुराल-ये थी वजह

घोड़ी नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा ससुराल-ये थी वजह

जोधपुर। आज कल शादी समारोह में कुछ अलग करने का ट्रेंड चल पड़ा है। दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों की तरफ से कुछ नया करने की होड़ पैदा हो गई है। ख़ास बात तो ये है कि ये ट्रेंड सिर्फ बड़े शहरों या महानगरों तक ही सीमित ही नहीं रह गया है बल्कि गांव तक भी पहुंच गया है। ऐसी ही एक घटना जोधपुर के एक गांव से सामने आई है। दरअसल राजस्थान के जोधपुर जिले के घंटियाला गांव में यासीन जोकि दूल्हा है वह अपनी दुल्हन को लेने के लिए घोड़ी पर सवार होकर नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर में बैठकर अपनी ससुराल जालोड़ा पहुंचा था। जब यासीन हेलीकाप्टर से आए तो उनके स्वागत के लिए हेलीपैड के पास भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन का निकाह हुआ। इतना ही नहीं शादी होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन की विदाई कराकर हेलीकॉप्टर से ही उसे अपने घर लेकर आया।

आपको बता दें कि अपने भाई की शादी को यादगार बनाने के लिए यासीन के बड़े भाई महबूब खान ने हेलीकॉप्टर की 7 लाख 50 हजार में बुकिंग तय की थी लेकिन पुलिस ने शुरुआत में इजाजत देने से मना कर दिया था लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद महबूब खान को हेलीकॉप्टर की इजाजत मिल गई। इजाजत मिलने के बाद हेलिकॉप्टर में बैठकर दूल्हा यासीन अपनी ससुराल पहुंचा।



Next Story
epmty
epmty
Top