राज्य का पहला सैंड आर्ट पार्क बनकर तैयार
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में राज्य का पहला "सैंड आर्ट पार्क" बनकर तैयार है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सैंड पार्क के लिए जमीन एवं बजट आवंटन के बाद पुष्कर स्थित सावित्री मंदिर तलहटी के नीचे अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित दो बीघा जमीन पर यह सैंड आर्ट पार्क तैयार हो चुका है।
पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बताया कि लंबे समय से सैंड आर्ट पार्क की कल्पना रही और आज यह मूर्त रूप ले चुका है और अब इसका शीघ्र ही उद्घाटन होने जा रहा है।
उन्होंने बातया कि पुष्कर के रेतीले धोरों में विकसित इस पार्क में बालू रेत की कलाकृतियां व प्रतिमाएं विकसित की गई है जो कि पर्यटकों व दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए दो कलाकृतियों को स्थाई रूप से विकसित किया गया है ताकि बरसात से खराब न हो। शेष पांच कलाकृतियां बालू मिट्टी से निर्मित की गई है जिन्हें समय समय पर बदला जा सकेगा और बदलकर नई कलाकृतियां विकसित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि हर सप्ताह बालू कलाकृतियों को बदला जाएगा। पार्क में श्री रावत और उनकी टीम तैयारियों में जुटी हुई है।
अनुराग जोरा
वार्ता