धर्मस्थल के सामने साउंड बंद कराने पर हंगामा-जाम लगाकर की नारेबाजी
भरतपुर। रामनवमी के पर्व पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान लाउडस्पीकर के ऊपर बज रहे भजनों को बंद कराने को लेकर विवाद हो गया। किसी व्यक्ति ने एक धार्मिक स्थल के सामने से होकर गुजर रही शोभायात्रा में लाउडस्पीकर बजाने पर जब आपत्ति जताई तो पुलिस ने लाउडस्पीकर को बंद करा दिया। इससे हिंदू संगठनों के लोग नाराज हो गए और सड़क पर जाम लगाते हुए जोरदार नारेबाजी करने लगे।
रविवार को भरतपुर शहर में राम नवमी के अवसर पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर बजाए जाने को लेकर विवाद हो गया। मुख्य बाजारों में लाउडस्पीकर पर भजन बजाए जा रहे थे। सभी लाउडस्पीकर एक ही मशीन से जुड़े हुए थे, जिसके चलते सभी जगह एक ही भजन चल रहा था। दोपहर के समय धर्मस्थल के सामने भड़काऊ भजन चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लाउडस्पीकर को बंद करा दिया। जिससे विवाद खड़ा हो गया और हिंदू संगठन के लोगों ने नाराजगी जताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे।
पुलिस ने हंगामा करने हुए नारेबाजी कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर तकरीबन आधा घंटे में जाम को खुलवाया और लोगों को सशर्त लाउड स्पीकर चलाने की अनुमति दे दी।