पति के साथ दूसरी महिला का फोटो देखकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या

पति के साथ दूसरी महिला का फोटो देखकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या
  • whatsapp
  • Telegram

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में अपने पति के साथ एक महिला श्रमिक का फोटो देखने से नाराज होकर पत्नी ने पति की हत्या करवा दी।

हत्यारी पत्नी को पिंकी कंवर को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जिस पर दो दिन रिमांड दिया गया है। पूछताछ में पुलिस को पिंकी कंवर ने बताया कि उसके पति देवी सिंह के साथ एक महिला श्रमिक का फोटो देख लिया था तब से ही पति पत्नी में आये दिन झगड़े हो रहे थे।

पिंकी ने अपने पति के बारे में अपनी बहन के दामाद कुलदीप सिंह को जानकारी दी थी जिस पर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रक्षा बंधन के दिन बामनियां गांव में देवी सिंह की तब गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद चारपाई पर सो रहा था। पुलिस ने कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके दो साथी अब भी फरार हैं।




वाता

Next Story
epmty
epmty
Top