देखते ही देखते धंस गई जमीन और 3 सेकेंड में भीतर समा गए पांच युवक

देखते ही देखते धंस गई जमीन और 3 सेकेंड में भीतर समा गए पांच युवक

नई दिल्ली। आने जाने के लिए नाले के ऊपर सिल्ली के रूप में रखे गए पत्थर भारी वजन की वजह से अचानक टूट गए। 3 सेकेंड के भीतर हुए इस घटनाक्रम के अंतर्गत 5 लोग देखते ही देखते बाइक समेत नाले के भीतर समा गए। हालांकि अंदर से नाला सूखा हुआ था जिसके चलते उसके भीतर गिरे लोगों को केवल हल्की चोटें आई। मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोग उसे सोशल मीडिया पर इधर से उधर शेयर कर रहे हैं।

दरअसल राजस्थान के जैसलमेर रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य मार्ग पर श्रवण चौधरी टायर पंचर की दुकान कर अपनी आजीविका चलाने में लगा हुआ है। दुकान के बाहर से होकर पुराना बरसाती नाला गुजर रहा है। उसके ऊपर से आने जाने के लिए टायर पंक्चर मिस्त्री ने सिल्ली के पत्थरों की सहायता से उसे ढक रखा था। इसी दौरान बोलेरो में सवार होकर दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और गाड़ी के टायर में पंचर लगाने को कहा। एक युवक नाले के ऊपर पड़े पत्थर पर बैठकर पंचर निकालने लगा, बाकी के 4 लोग उसके पास पत्थरों पर खड़े होकर बातें करने लगे। नाले पर ऊपर एक बाइक, टायर और अन्य औजार रखे हुए थे। इसी दौरान नाले के ऊपर रखी सिल्ली टूट गई और देखते ही देखते पांचों युवक बाइक समेत नाले के भीतर समा गए।

गनीमत इस बात की रही कि घटना के समय नाला सूखा हुआ था, जिसके चलते भीतर गिरे लोगों को हल्की चोटें आई और वह खुद ही नाले से बाहर भी निकल आए।

Next Story
epmty
epmty
Top