SDM रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
बाड़मेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सीमांत बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखण्ड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुनील कुमार को आज दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अनुसार ब्यूरो की जोधपुर टीम ने सुनील कुमार को परिवादी से एक मामले में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एसडीएम ने परिवादी पपुराम वकील से एक मामले में स्टे लगाने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
परिवादी के इसकी शिकायत ब्यूरो में करने के बाद सत्यापन करने के बाद शुक्रवार को परिवादी ने दस हजार रुपए सुनील कुमार को दिए। सुनील कुमार ने यह रुपए अपने चालक दुर्गाराम को थमा दिये, दुर्गाराम ने यह रुपए एसडीएम की गाड़ी के केबिन में रख दिये। ब्यूरो टीम ने राशि बरामद कर सुनील कुमार को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।