300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलने के विरोध में सड़क पर उतरे साधु संत

300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलने के विरोध में सड़क पर उतरे साधु संत

नई दिल्ली। 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलाए जाने के विरोध में हिंदू महा संगठनों के आह्वान पर साधु-संतों ने सड़क पर उतरते हुए आक्रोश रैली निकाली। कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे भाजपा सांसद ने कहा कि हम सरकार को तुष्टीकरण की राजनीति करने से रोकने के लिए यह मार्च निकाल रहे हैं।

राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर 5 दिन पहले 22 अप्रैल को बुलडोजर चलाए जाने के विरोध में आज हिंदू महा संगठनों के आह्वान पर साधु संत सड़क पर उतर गए। आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे साधु संतों का नेतृत्व कर रहे भाजपा सांसद बालक नाथ ने कहा है कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। जिसके चलते 300 साल पुराने मंदिर को बुलडोजर के माध्यम से जमींदोज कर दिया गया है। गहलोत सरकार को तुष्टीकरण की राजनीति करने से रोकने के लिए हिंदू समाज की ओर से यह आक्रोश रैली निकाली जा रही है।

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मंदिर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ ध्वस्त किए गए मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की गई है। रैली में साधु और संतों के अलावा हिंदू समाज के हजारों लोग शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top