सचिन पायलट ने बर्खास्त होने पर प्रोफाइल में किए बड़े बदलाव, हटाया कांग्रेस
नई दिल्ली । राजस्थान में चल रहे सियासी उठा-पटक के दौरान अब सचिन पायलट ने अपने ट्विटर अकाउंट में बड़े बदलाव किए हैं। सचिन पायलट ने कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद अपने ट्विटर प्रोफाइल से कांग्रेस हटा लिया है। अब सचिन पायलट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बस टोंक से विधायक का उल्लेख किया है। इसके साथ-साथ ही सचिन पायलट ने बायो में आईटी, दूरसंचार और कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व मंत्री, भारत सरकार का उल्लेख भी किया है।
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
इससे पूर्व सचिन पायलट ने ट्विटर प्रोफाइल पर डिप्टी सीएम राजस्थान और राजस्थान कांग्रेस प्रेसिडेंट मेंशन किया हुआ था। कांग्रेस पार्टी हाईकमान की कार्रवाई के बाद उन्होंने अपने प्रोफाइल पर लिखें कांग्रेस को निकाल दिया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद सचिन पायलट को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
कांग्रेस के इस निर्णय के तुरंत बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं। बैठक से ठीक पहले सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों ने अशोक गहलोत को सीएम मानने से इनकार कर दिया था। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सचिन पायलट ने पार्टी आलाकमान के समक्ष खुद को मुख्यमंत्री बनाने की शर्त रखी थी।
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी जंग अशोक गहलोत के पक्ष में रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरुद्ध सचिन पायलट के अड़िग होने व कांग्रेस नेतृत्व के मनाने के बाद भी निश्चित हो गया था कि राजस्थान कांग्रेस सरकार में अब दो खेमों के बीच दरार तय है। इसके पहले कांग्रेस विधायक दल बैठक में कई दफा बुलाए जाने के बाद भी सम्मिलित नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत सचिन पायलट से डिप्टी सीएम राजस्थान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद वापस लिया गया है। साथ ही राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों को भी बर्खास्त किया गया है। यह मंत्री सचिन पायलट पक्ष के माने जाते हैं।
कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता कर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मीटिंग में सम्मिलित नहीं होने और कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद सहित डिप्टी सीएम पद से सचिन पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके स्थान पर गोविंद सिंह दोतासरा को कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के झांसे में आ कर सचिन पायलट अड़िग हो गए थे, जिनकी कमी हमें हमेशा अखरेगी। कांग्रेस हाईकमान की सचिन पायलट की मान-मनौव्वल की सारी कोशिशें नाकाम गई। ऐसे में भारी मन और खेद के साथ कुछ निर्णय लेने पड़े।