जेल में बंदी के परिवार का दम घुटा, बच्चे की मौत

जेल में बंदी के परिवार का दम घुटा, बच्चे की मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में घमूडवाली थाना क्षेत्र के गांव नरसिंहपुरा मांझूवास में एक गौशाला परिसर में स्थापित खुली जेल में बंदी के परिवार का दम घुट जाने से दो वर्ष के बच्चे की मौत हो गई जबकि दंपति और एक बच्ची बेहोश हो गए।

पुलिस के अनुसार आज सुबह खुला बंदी शिविर में जब बंदियों की गणना की गई तो दिनेश शाह(40) बंदी उपस्थित नहीं हुआ खुला। बंदी शिविर प्रभारी प्रहरी पवन कुमार ने उसके क्वार्टर में जाकर देखा तो दरवाजा बंद मिला और अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़कर देखने पर बंदी दिनेश शाह उसकी पत्नी काजल (35)पुत्री सीमा (03) और पुत्र शुभम (02) बेहोश पड़े मिले। सभी को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक शुभम दम तोड़ चुका था।

जेल अधीक्षक मोइनुद्दीन पठान ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए रात को कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी। जिससे कमरे में धुआं भर गया और दम घुट जाने से चारों बेहोश हो गए।

अस्पताल के अनुसार दंपत्ति एवं उसकी बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है। दिनेश शाह को हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी और वह खुला बंदी शिविर में अपनी सजा काट रहा है।



वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top