ट्रॉली की चपेट में आने से पुलिस कांस्टेबल की मौत

ट्रॉली की चपेट में आने से पुलिस कांस्टेबल की मौत

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के सुल्तानपुर मार्ग पर आज सुबह एक ट्रॉली की चपेट में आ जाने से पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब अपनी बाइक से सरकारी रिकार्ड लेने के लिए दीगोद से सुल्तानपुर थाने जा रहा पुलिस कांस्टेबल भरत सिंह 28 वर्ष उम्मेदपुरा पेट्रोल पंप के पास आगे जा रहे एक ट्रोल के अचानक ब्रेक लगा दिये जाने से बाइक समेत उसके नीचे घुस गया।

इस हादसे के कारण कांस्टेबल भरत सिंह ट्रॉले के टायरों में फंस गया और उसने मदद के लिए वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवारों को पुकार कर रोकने की कोशिश की लेकिन कोई मदद के लिए नहीं रुका। इसी बीच अपनी पत्नी के साथ आ रहे तोरण गांव निवासी परशुराम ने अपनी मोटर साइकिल को रोककर कांस्टेबल को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन अकेला सफ़ल नही हो सका तो उसने अपनी मोटर साइकिल को सड़क पर तिरछी खड़ी करके रास्ता रोककर कुछ राहगीरों को रोका और कांस्टेबल को जैसे-तैसे बाहर निकाला। उसने थाने फोन करके पुलिस को बुलाया जिन्होंने पुलिस वाहन से भरत सिंह को अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top