कन्हैया के अंतिम संस्कार में उमड़ा हुजूम-बोले लोग हत्यारों को फांसी दो
उदयपुर। दिनदहाड़े दुकान में घुसकर मंगलवार को सरेआम की गई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद आज पोस्टमार्टम के बाद मिले शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इससे पहले पुलिस की ओर से नजदीक के श्मशान घाट में दर्जी का अंतिम संस्कार कराने का प्रयास किया गया लेकिन जब लोगों का विरोध आगे बढ़ा तो पुलिस ने परिजनों को अशोक नगर स्थित श्मशान घाट तक शव को ले जाने की अनुमति दे दी।
बुधवार को कन्हैयालाल दर्जी का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक घर पहुंच गया है। शव के पहुंचते ही कन्हैया लाल के घर के बाहर भारी भीड़ लग गई। कन्हैयालाल अमर रहे के नारों के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने आकाश को पूरी तरह से गुंजायमान कर दिया। इस दौरान हजारों की भीड़ की ओर से राज्य पुलिस के खिलाफ भी जोरदार नारेबाजी की जा रही है। कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिये लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है।
पुलिस की ओर से परिजनों के ऊपर कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार करने का दबाव नजदीक के श्मशान घाट में बनाया गया, लेकिन लोगों के विरोध के चलते पुलिस का दबाव काम नहीं आ सका। जिसके बाद पुलिस और परिजनों के बीच अशोक नगर स्थित श्मशान घाट पर कन्हैयालाल की अंत्येष्टि किया जाना तय हुआ है।
भारी हुजूम के साथ परिजन कन्हैयालाल के शव को लेकर परिवारजन अशोकनगर मोक्षधाम पर पहुंच रहे हैं। उधर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी कन्हैया लाल की शव यात्रा के साथ श्मशान घाट की ओर बढ़ रहा है।