विवाह प्रीतिभोज रद्द कर कोरोना राहत के लिये दिए एक लाख रुपए

विवाह प्रीतिभोज रद्द कर कोरोना राहत के लिये दिए एक लाख रुपए
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर में विवाह प्रीतिभोज रद्द कर कोरोना राहत देने के लिए एक युवक ने एक लाख रूपए जमा कर अनूठी पहल की है।

बीकानेर की वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी तरुण शर्मा ने सामाजिक बंधनों से ऊपर उठकर सकारात्मक कदम उठाते हुए चकाचैंध की इस दुनिया में नया संदेश दिया है। शर्मा ने एक अनूठी पहल करते हुए एक मई को आयोजित होने वाले अपने विवाह समारोह का प्रीतिभोज रद्द कर उसकी राशि का एक बड़ा हिस्सा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये किये जा रहे राहत कार्य में उपयोग के लिए कोरोना राहत कोष में सौंपी।

उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा अपने दादा एवं परदादा से मिली। इस पहल के द्वारा वो कोरोना से संघर्ष में संसाधनों को जुटाने में प्रशासन की मदद करना चाहते हैं।

शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये 51000-51000 रूपये का चैक एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा को भेंट किया। सभी ने वधू पक्ष की इस अनूठी पहल की प्रशंसा की।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top