रेलवे स्टेशन के पास बड़ी रेल दुर्घटना टली

भरतपुर। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर राजस्थान में भरतपुर के बयाना में सालाबाद रेलवे स्टेशन के पास आज एक बड़ी रेल दुर्घटना होते होते टल जाने की जानकारी प्राप्त हुई।
बताया गया कि गुजरात से तुगलकाबाद जा रही एक मालगाडी के डिब्बे कपलिंग खुलने की बजह से इंजन से अलग होकर पटरियों पर तेज रफ्तार से दौड़ने लगे लेकिन गेटमैन एवं कीमैन ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत ही रेलवे स्टाफ के जरिये इसकी सूचना ट्रेन ड्राइवर को दी जिससे समय रहते दुर्घटना को टालने में रेलवे स्टाफ को कामयाबी मिल सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बीच रेल का इंजन मालगाड़ी के अलग हए डिब्बो को छोड़कर करीब दो किलोमीटर आगे निकला गया जिसे रेलवे के स्टाफ द्वारा ड्राइवर को सूचना देकर वापिस बुलाया गया। इस बीच पटरियों पर गिट्टी रखकर ट्रेन से अलग हुए डिब्बों को रोका गया। बताया गया कि मालगाड़ी के इंजन से अलग हुए डिब्बो को बापिस जोड़ने के दौरान करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित रहा।
वार्ता