कन्हैया लाल हत्याकांड-अजमेर शरीफ की दरगाह से 3 अरेस्ट
उदयपुर। दिनदहाड़े दुकान में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर अंजाम दी गई कन्हैया लाल दर्जी की हत्या के मामले में पुलिस ने अजमेर की दरगाह शरीफ से 3 तथा उदयपुर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उदयपुर से दबोचे गए दोनों आरोपियों के ऊपर कन्हैया लाल दर्जी की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। उधर अजमेर में दरगाह शरीफ से गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने सिर तन से जुदा का नारा दिया था।
शुक्रवार को उदयपुर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार ने शहर से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों मोसीन एवं आसिफ के पुलिस द्वारा अरेस्ट किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि कन्हैयालाल हत्याकांड के सिलसिले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वह कन्हैयालाल की हत्या की साजिश और हत्याकांड की तैयारी में शामिल थे।
इस बीच राजस्थान के अजमेर में पुलिस द्वारा नफरत भरा भाषण देने के आरोप में एक मौलवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दरगाह शरीफ से अरेस्ट किए गए इन लोगों ने पैगंबर साहब के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कथित तौर पर सिर कलम करने का आह्वान किया था।
पुलिस को इस बात का शक है कि 17 जून को अजमेर दरगाह के मुख्य प्रवेश द्वार से दिए गए इस नफरती भाषण के उकसावे में आकर दो लोगों ने मंगलवार को उदयपुर में कन्हैया लाल दर्जी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि कन्हैया लाल दर्जी की हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने वही नारे लगाए थे जो उस दिन नफरत ही भाषण के दौरान बोले गए थे।