पुष्कर मेले में बेकाबू हुए भैंसे ने घोड़ों को मारी टक्कर- उछाल उछालकर फेंका

पुष्कर मेले में बेकाबू हुए भैंसे ने घोड़ों को मारी टक्कर- उछाल उछालकर फेंका
  • whatsapp
  • Telegram

अजमेर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगने वाले पुष्कर मेले में बिक्री के लिये लाये गए 1300 किलो के बेकाबू हुए भैंसे ने घोड़ों को टक्कर मार मार कर अधमरा कर दिया। घोड़ों को उछाल उछाल कर फेंके जाने से मेले में भगदड़ जैसे हालत हो गए। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद बेकाबू हुए भैंसे को शांत किया जा सका।

अजमेर में आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में गाड़ी से उतरते वक्त आसपास अन्य पशुओं को देखकर भैंसा बेकाबू हो गया। मेले में बंधे घोड़ों को अपनी चपेट में लेकर भैंसें ने घोड़ों को टक्कर मार कर उन्हें उछालना शुरू कर दिया।

भैंसे का मालिक अपने सहयोगियों के साथ 1300 किलो वजन के भैंसे को काबू में करने के लिए उसके पीछे-पीछे दौड़ता रहा। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद बेकाबू हुए भैंसे को नियंत्रण में लेकर शांत किया जा सका। इसके बाद मेले में आए अन्य पशु पालकों ने राहत की सांस ली।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ नवीन परिहार ने बताया है कि भैंसे के बेकाबू होने के दो कारण होते हैं। पहला कारण कोई नई जगह पर जाने पर वातावरण में बदलाव होना, जिसके चलते पशु खुद को सुरक्षित महसूस करने लगता है।

इसके अलावा बड़ी संख्या में घोड़े सहित अन्य जानवरों को देखकर भी पशु बेकाबू हो जाते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top