छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने मनचले का बीच सड़क ऐसे उतारा इश्क का भूत

छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने मनचले का बीच सड़क ऐसे उतारा इश्क का भूत
  • whatsapp
  • Telegram

उदयपुर।स्कूटी पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही छात्रा के साथ जब मनचले ने छेड़छाड़ कर दी तो बुरी तरह से गुस्साई छात्रा ने इत्मीनान के साथ स्कूटी रोकी और पैर से जूता निकालकर मनचले के ऊपर बरसाना शुरू कर दिया। इस बीच छात्रा की पिटाई से बचकर भाग रहे मनचले का पीड़िता ने दूर तक पीछा किया और दोबारा से दबोचकर दूसरे पैर का जूता उतारकर उसे सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। बाद में मनचले ने दंडवत माफी मांगकर रणचंडी बनी छात्रा से अपना पीछा छुड़ाया


दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर मनचले की पिटाई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे उदयपुर के सूरजपोल इलाके का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में अधेड़ सा दिखने वाला व्यक्ति स्कूटी सवार कालेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर देता है। जैसे ही छात्रा ने विरोध जताया और अपनी स्कूटी रोकी तो मनचला डर के मारे मौके से भाग निकला। लेकिन हिम्मत बटोरकर छात्रा मनचले के पीछे दौड़ी और गली में दबोचकर जूते से उसकी जोरदार खबर ली। सडक पर एक व्यक्ति को छात्रा के हाथों पिटते हुए देखकर मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ जमा हो गई। पिटाई के दौरान कुछ लोगों ने मनचले को पुलिस के हवाले करने की बात कही। मगर लड़की मनचले को लगातार जूते बरसाते हुए पिटती रही।

इस दौरान लड़की ने उस व्यक्ति से हाथ जोड़कर एवं पैर पकड़ कर माफी मांगने के लिए कहा। माफी मांगने के बाद बिना मुकदमा दर्ज कराए छात्रा वहां से चली गई।

फ़िलहाल थाने में इस मामले को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन मनचले की पिटाई और लड़की के साहस की शहर भर में चौतरफा चर्चा हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top