बच्चों से भरी तेज रफ्तार दो बसों की आमने सामने की टक्कर- दर्जनों बच्चे
जयपुर। बच्चों को घरों से लेकर स्कूल जा रही तेज रफ्तार दो बसों की आपस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दर्जन भर बच्चों को जख्मी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हादसे का शिकार हुई दोनों बसों को जप्त करते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को राजधानी जयपुर के हादोज स्थित नमस्कार पाठशाला एवं निमेड़ा के मेहाई पब्लिक स्कूल की बस अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही थी।।।
सूरज नगर में पहुंचते ही जिस समय दोनों बसें आमने-सामने से निकल रही थी तो इसी दौरान गाड़ियों की तेज रफ्तार होने की वजह से एक दूसरे को बचाने की कोशिश के बाद भी दोनों बसें साइड से आपस में टकरा गई। हादसा होते ही बसों में सवार बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीण पुलिस को दुर्घटना की जानकारी देते हुए बसों में फंसे बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए।।।
इसी बीच बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की सहायता से चोटिल हुए तकरीबन दर्जन भर बच्चों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चोटिल हुए बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने दोनों स्कूल बस अपने कब्जे में लेकर जप्त कर ली है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।