सरकार ने नियुक्त किया था स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर-गहलोत

सरकार ने नियुक्त किया था स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर-गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाकर पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करना सरकार का ध्येय बताते हुए कहा है कि जयपुर के नरैना में चार साल की मासूम से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में सरकार ने स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर नियुक्त किया था।

गहलोत ने पोक्सो कोर्ट के इस मामले के दोषी को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद गुरुवार देर रात यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसमें दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई है। इस मामले में सरकार ने स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर नियुक्त किया था

उन्होंने कहा कि कोविड मुश्किलों के बावजूद जयपुर ग्रामीण पुलिस ने केस आफिसर स्कीम के तहत समयबद्ध तरीके से अनुसंधान पूर्ण कर आठ कार्य दिवस में चालान पेश कर दिया गया था एवं अदालत ने दोषी को सजा सुनाई है।

उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट के मामलों में हमारी सरकार के कार्यकाल में सात दोषियों को फांसी एवं 123 से अधिक दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top