परीक्षा के दौरान हिजाब पहनकर पहुंची छात्राएं

परीक्षा के दौरान हिजाब पहनकर पहुंची छात्राएं

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में निजी स्कूल में परीक्षा के दौरान हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं के साथ टोकाटोकी करने के बाद हंगामा खड़ा हो गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है। मामले को जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्कूल प्रशासन की समझाइश के बाद विवाद को हालांकि शांत करा दिया गया है। वहीं हिजाब पहनकर स्कूल पहुंची छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि छात्राएं इससे पहले भी कई बार बुर्का पहनकर स्कूल जाती रही है लेकिन एक दिन पहले ये छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची थी तो स्कूल प्रशासन ने इन्हें हिजाब पहनकर आने पर स्कूल में प्रवेश देने से मना कर दिया और कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में यूनिफॉर्म ही पहनकर आने की इजाजत दी जाएगी।

देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। छात्राओं ने बाद में अपने परिवार के रिश्तेदारों को मौके पर बुला लिया और विवाद देखते ही देखते बढ़ गया। मुस्लिम समाज से जुड़े जावेद कल्लर ने स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाए।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top