गर्लफ्रेंड ने दो युवकों की ऐसे बनाई चक्करघिन्नी, अब दोनों आपस में भिडे

जयपुर। एक युवती ने दो युवकों की चक्करघिन्नी बनाकर रखते हुए दोनों के साथ प्यार का खेल खेला और दोनो को इस बात का पता भी नही चलने दिया। दोनों के साथ लिव इन में रही लडकी जब एक युवक को दूसरे के साथ मिल गई तो लड़की के प्यार में पड़े दोनों आशिक आपस में भिड़ गए और आपस में बुरी तरह से झगड़ा करने लगे। सरेआम सड़क पर एक लड़की को लेकर दो युवकों के आपस में भिड़ने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। इसी बीच बलावे पर थाने पहुंची युवती थोडी देर बाद ही पुलिस को गच्चा देकर थाने से चुपचाप खिसक गई। पुलिस ने दोनों युवकों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को जयपुर के एसएचओ हेमेंद्र शर्मा ने बताया है की पुलिस द्वारा सड़क पर एक लड़की को लेकर झगड़ा करने के आरोप में जगतपुरा निवासी पवन एवं बस्तीराम को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर में रहकर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे दोनों ही लड़के देर रात आपस में झगड़ा करते हुए सड़क पर हंगामा कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों एक लड़की को लेकर आपस में झगड़ा करते हुए उस पर अपनी होने का दावा कर रहे थे। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक दोनों युवक लडकी को मेरी है मेरी है कहते हुए आपस में झगडा कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही जब दोनों को पकड़ा तो कहने लगे नहीं वह तेरी है उसे तुम ही रख लो।
झगड़ा करने वाले दोनों लड़कों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई। इस बीच बुलावे पर लड़की थाने पहुंची लेकिन वह पुलिस को गच्चा देकर चुपचाप वहां से भाग गई।
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कों का उक्त लड़की के साथ पिछले तकरीबन 4 साल से अफेयर चल रहा है। लेकिन दोनों लड़कों को शातिर दिमाग युवती ने इस बात की भनक तक नहीं लगने दी। इतना ही नहीं दोनों युवक लडकी के साथ लिव-इन में भी रहे। पुलिस ने दोनों युवकों का चालान कर जेल भेज दिया है।